असम में डिब्रूगढ़ की जेल में बंद खालिस्तानी अमृतपाल सिंह पांच जुलाई को सांसद पद की शपथ लेगा। उसे पांच से नौ जुलाई तक की पैरोल मिल गई है। वह जेल से सीधे संसद पहुंचेगा। उसने जेल में रहते हुए पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता है। उसने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 1.97 लाख वोटों से हराया। वहीं राशिद इंजीनियर ने बारामूला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को तिहाड़ जेल से ही हरा दिया था। शेख राशिद को दिल्ली की विशेष अदालत ने कुछ घंटों की पैरोल दी है। इस दौरान शर्त यह है कि वह मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं करेगा। एनआईए ने राशिद को 2017 में आतंकी फंडिग मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में ही हैं। राशिद को शपथ कराने को लेकर उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद ने भी पैरवी की थी।