मुज़फ्फरनगर। खालापार थाने पर तैनात दरोगा रमित ने एक बच्चे को कार से कुचला। दरोगा रमित रॉन्ग साइड से कार में सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहा था थाने। हंगामा देख मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को पहुंचाया चिकित्सालय,बच्चे की हालत गम्भीर।
लोगो ने कहा दरोगा रमित लापरवाही से चला रहा था कार।