रांची-टाटा हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। दरअसल,रांची-टाटा हाईवे पर खड़े ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रांची-टाटा राजमार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह की है। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी तारीफ माजिद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कोयला लदी ट्रक ब्रेकडाउन के कारण वहां खड़ी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पार्सल ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जोरदार थी की पार्सल ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।