मुजफ्फरनगर। जनपद के रोडवेज बस स्टैंड स्थित एसडी इंटर कॉलेज में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे मारण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती है। जिन्होंने देश के लिए बहुत ही सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके पूरे परिवार ने बलिदान दिया है। उनके पूर्वज हमारे पूर्वज होते थे। बप्पा रावल जिन्होंने मुस्लिम कंट्री मे जा-जा कर पीछा करके अपने कामो को अधीन किया। हम अपने उन वीर शिरोमणि की जयंती मना रहे हैं और सर्व समाज के साथ मना रहे हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप की जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित करने वाले राकेश पुंडीर का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती सभी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई इकट्ठा होकर मना रहे हैं। महाराणा प्रताप किसी एक समाज के लिए नहीं,तेसोल समाज के लिए उन्होंने अपना जीवन न्योछावर किया था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित हैं और 12 साल उन्हें मैडल मिले। वह उनकी शादियों में भी गए। बृजभूषण शरण सिंह से उन्होंने आशीर्वाद भी लिया। 12 साल के बाद कोई भी लड़की आके यह बोल दे की 10 साल पहले मेरे साथ यह हुआ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. कुलदीप सिंह तंवर ने महिला खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्होंने इंजॉय कर लिया जितनी वहां पर फैसिलिटी थी उन सभी का इस्तेमाल कर लिया और बृजभूषण शरण सिंह से आशीर्वाद ले लिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही भर्त्सना लायक है।

उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों को हर चीज में आगे रखा और अब वह इस तरह की चीज कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब इलेक्शन आने वाले हैं और इलेक्शन का फायदा उठाने के लिए यह कर रहे हैं बाकी हमारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हो रही है। सभी पार्टियों को जो भी हमारे समाज और सब समाज के लिए काम कर रहे हैं हम उनकी सपोर्ट में है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने भारतीय किसान यूनियन और खाप चौधरियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे वहां पर अब खाप इकट्ठा हो रहे हैं। और वहा पर एक पार्टिकुलर कम्युनिटी के लोग आने शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि मैं खुद रोहतक से बिलॉन्ग करता हूं। और महिला खिलाड़ियों के समर्थन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आए है। तों इलेक्शन के लिए ही यह सारा कुछ उनको उकसाया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खाप चौधरियों के द्वारा दिए गए खिलाड़ियों के समर्थन को गैर जिम्मेदाराना बताया कहा कि जब जांच कमेटी ने निष्कर्ष निकाल दिया है और पीटी उषा मैरी कॉम सहित कई महिला खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में थी।

ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि खिलाड़ियों को सबसे पहले तो धरना हटाना चाहिए और पुलिस पर विश्वास रखना चाहिए जो भी जांच में सामने आएगा वह सच होगा।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर चल रहे मामले में जाट वर्सेस क्षत्रिय को नकारते हुए कहा की ऐसा कुछ नहीं है और जाट समाज के कुछ ही लोग है। जो बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है, कहा कि नंदल है। उन्होंने जाट खाप के विरोध में बयान दिए हैं। वह भी बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में है। ऐसा नहीं है कि क्षत्रिय वर्सेस जाट या राजपूत का मामला नहीं है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जो भी सरकार हमारे सर्व समाज के लिए काम करेगी हम उसी के सपोर्ट में रहेंगे उन्होंने कहा कि हमारे मन में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी बसे हुए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights