जिस देश में गुरू को भगवान का दर्जा दिया गया है उस देश में अगर शिक्षक पर छात्र ही जानलेवा हमला करने लगा तो कहीं न कहीं ऐसे छात्रों का भविष्य अंधकार में बीतने वाला है। दरअसल, यूपी के देवरिया जिले में प्रधानाचार्य ने एक छात्र को मोबाइल देखने से मना दिया। जिसके बाद झल्लाए छात्रों ने प्रधानाचार्य को रास्ते में रोककर अपने कई साथियों के साथ घेरकर जमकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं आरोपियों ने तमंचा दिखाते हुए प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी भी दी। प्रधानाचार्य ने स्थानीय पुलिस को इस मामले में शिकायत की और आरोप लगाया कि 2200 रुपए भी छीन लिए प्रधानाचार्य ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र का है, यहां पर महंत त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज का एक छात्र नौशाद कुछ छात्राओं के साथ एक कमरे में बैठकर मोबाइल देख रहा था। जैसे ही प्रिंसिपल की नजर पड़ी प्रिंसिपल ने छात्र को डाटा और मोबाइल चलाने से मना किया जो उसे नागवार गुजरी। जहा स्कूल बंद होने के बाद जब प्रधानाचार्य अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में अपने कई साथियो के साथ प्रधानाचार्य को रास्ते में घेरकर हमला बोल दिया और पीटना शुरू कर दिया।
प्रधानाचार्य का आरोप है कि सभी के हाथ में तमंचा था जो लहरा रहे थे और उन्होने कहा कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगे और धमकी देते सभी आरोपी फरार हो गए। वहीं, प्रधानाचार्य ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।