उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के सदस्यों ने अपनी ही पार्टी से विधायक पूजा पाल व ऊंचाहार से सपा विधायक रहे मनोज पांडे का विरोध करते हुए मंझनपुर चौराहे पर पुतला दहन किया।
राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी का विरोध करने वाले नेताओं का समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के सदस्यों ने मिलकर आज मंझनपुर चौराहे पर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंका है। इस दौरान लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष मसूद अहमद ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी से गद्दारी करने करने वाले कौशांबी के चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल व ऊंचाहार से सपा विधायक रहे मनोज पांडे तथा अजय भाटी के साथ साथ गद्दारी करने वाले अन्य सपा नेताओं का पुतला फूंकते हुए सपा सुप्रीमो से इनकी सदस्यता रद्द करते हुए पार्टी से निष्कासित करने की मांग की करते हैं।