द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद हुए सबसे बड़े युद्ध को एक साल से बीत चुका है। हम बात कर रहे है रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की। पिछले साल 24 फरवरी को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे के चलते रुसी आर्मी ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए हमला कर दिया। इस युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है और यह युद्ध अभी भी चल रहा है। अब तक रूसी आर्मी यूक्रेन पर कई खतरनाक हमले कर चुकी है। इनमें ड्रोन्स, मिसाइलों, बम, गोलियों और दूसरे कई हथियारों का इस्तेमाल किया जा चुका है और अभी भी किया जा रहा है। रुसी आर्मी अब यूक्रेन पर एक बार फिर ड्रोन्स से हमला किया।
रुसी आर्मी ने देर रात, 4 मई को यूक्रेन पर एक बड़ा हमला किया है। इस हमले में रुसी आर्मी ने 24 ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है। इस बात की जानकारी यूक्रेनी एयर फोर्स ने दी है। दरअसल बुधवार, 3 मई को रुस की तरफ से यह दावा किया गया कि यूक्रेन ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन को मारने के लिए उन पर ड्रोन से हमला किया।
हालांकि इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में 24 घंटे के भीतर ही रुसी आर्मी का यूक्रेन पर ड्रोन्स से हमला करना इस बात को साफ करता है कि रुसी आर्मी ने यूक्रेनी आर्मी के पुतिन को मारने की कोशिश करने का बदला लेने के लिए यूक्रेन पर 24 ड्रोन्स से हमला किया है।
रुसी आर्मी ने यूक्रेन पर जिन 24 ड्रोन्स से हमला किया, उनके खिलाफ यूक्रेनी एयर फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की है। यूक्रेनी एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाबी कार्रवाई में उन्होंने रुसी आर्मी के 24 में से 18 ड्रोन्स को मार गिराया है।