कौशाम्बी जिले के कोखराज कोतवाली के गिरसा गांव स्थित सड़क किनारे बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे दबंगों ने भाजयुमो के जिला महामंत्री को सरेराह पीट दिया। आरोप है कि उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने छह नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कौशाम्बी के भरवारी कस्बे के नयानगर मोहल्ला निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी के भाई शशांक केसरवानी ने बताया कि गिरसा गांव के समीप सड़क किनारे उनकी जमीन पर असवां निवासी समर उपाध्याय व उसके कुछ साथी जबरन कब्जा करना चाहते हैं। 11 मार्च को समर अपने साथियों के साथ तमंचे से लैस होकर आया और उनकी जमीन पर निर्माण कराने लगा।

जानकारी होने पर शशांक अपने भाई हर्ष केसरवानी के साथ पहुंचा। निर्माण रोकने पर विपक्षियों ने दोनों के साथ धक्का-मुक्की की। सूचना पर आई कोतवाली पुलिस ने समझाकर 22 मार्च को भूमि विवाद सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद विपक्षी दबंगई पर उतारू रहे।
रंगदारी मांगने का भी आरोप

आरोप है कि 15 मार्च को समर ने अपने साथी नितीश पांडेय निवासी शमशाबाद मंझनपुर, निजामपुर नौगीरा निवासी अथर्व मिश्र, भरवारी निवासी रितेश केसरवानी, मूरतगंज निवासी सलमान अहमद, सैलाबी निवासी मो. उमर व 50 अन्य साथियों के साथ मेहता रोड भरवारी में हर्ष को घेर लिया। उसे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और जमकर पिटाई की। साथ ही जमीन कब्ज़ामुक्त करने के लिए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

शशांक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights