अपराधियों के लिए काल बनी यूपी एसटीएफ को सोमवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी, जब कौशाम्बी जनपद के समदा क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया गुफरान ढेर हो गया। उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी हत्या सहित कई मामलों में तलाश थी। योगी सरकार में अपराध और अपराधियों पर लगातार लगाम लगा रही यूपी एसटीएफ की टीम को इस सफलता पर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बधाई दी है।
इस पूरे ऑपरेशन को लीड करने वाले डीएसपी एसटीएफ हेडक्वार्टर डीके शाही ने बताया कि जनपद कौशाम्बी के समदा थानाक्षेत्र में हार्डकोर बदमाशों के होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इसपर हम लोगों ने छापेमारी की तो वहां मौजूद बदमाश ने टीम पर फायर झोक दिया। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के जवानों ने भी फायरिंग की।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद फायरिंग की आवाज आना बंद हुई तो टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक बदमाश को गोली लगी थी. उसे फौरन कौशामबी जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बदमाश की पहचान प्रयागराज के एक लाख के इनामिया गुफरान पुत्र आजाद निवासी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में की गई। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम प्रतापगढ़ पुलिस ने भी घोषित किया है।