घना कोहरा छाने से आगरा फिरोजाबाद मार्ग पर शाहदरा चुंगी के पास एक के बाद एक 16 वाहन टकरा गए। हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। हादसे में घायलों को बाहर निकाला गया। कुछ देर में हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, एक मुर्गों से भरी गाड़ी आगरा नेशनल हाइवे पर टकराने की वजह से तिरछी हो गई।
मुर्गों से भरी गाड़ी में ड्राइवर नहीं था। लोग गाड़ी पर चढ़ गए और खिड़कियों को खोलकर मुर्गों को बोरी में भरना शुरू कर दिया। कुछ लोग हाथ में ही दो से तीन मुर्गे पकड़ कर ले जाने लगे। लोगों के मुर्गों को लूट कर ले जाने पर ड्राइवर ने शोर मचाया। ड्राइवर चीखता रहा लेकिन लोगों की भीड़ लग गई। कुछ ही देर में मुर्गों से भरी आधी गाड़ी लोगों ने खाली कर दी। स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में राहगीर भी मुर्गों को लूटकर ले गए। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।