मुज़फ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति रजि० मु०नगर द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 29वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें आज श्री रामलीला भवन, नई मण्डी, निकट नई मण्डी कोतवाली में श्याम नाम की मेहन्दी का उत्सव मनाया गया। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर (छारिया मन्दिर) से प्रारम्भ होकर गऊशाला रोड, नन्दी रोड, बैंक रोड़ (पुरानी गुड मण्डी रोड). पीठ बाजार, मीना बाजरा, मेहता क्लब के बराबर से होती हुई वकील रोड, चौड़ी गली पुनः गऊशाला रोड से भोपा रोड़, द्वारिकापुरी रोड, गांधी कालोनी मेन रोड़ गली नं. 13, गुरुद्वारे के सामने से गांधी कालोनी पुल से अंसारी रोड व मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक से होती हुई, टाऊन हॉल, बालाजी चौक, सदर बाजार, प्रकाश चौक, महावीर चौक से जानसठ फ्लाईओवर से होते हुए नये स्वीट्स कॉर्नर के बराबर से होते हुए रामलीला भवन निकट नई मण्डी कोतवाली पर सम्पन्न होगी। यात्रा का मुख्य आकर्षण हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान एवं राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भीमसेन कंसल, अचिन्त मित्तल, विशू तायल, वैभव जैन आदि हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। यात्रा में घोड़े, चार बैण्ड, ढोल पार्टी, नासिक ढोल पार्टी, 10 झाँकी, आतिशबाजी, डी०जे० व श्याम बाबा स्वर्णरथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देंगे। बताया कि शनिवार को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन रामलीला मैदान निकट नई मण्डी कोतवाली में होगा, जिसमें श्याम प्रेमियों को बाबा का विशाल दरबार अलग रूप में देखने को मिलेगा, दरबार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा तैयार किया जायेगा। जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से प्रथम बार मुजफ्फरनगर आने वाले भजन गायक तुषार चौधरी अपने भजनों से बाबा को व सभी श्यामप्रेमियों को रिझायेंगें। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में मुख्य रूप से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, अचिन जिन्दल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, राजकुमार जिन्दल, नरेन्द्र गर्ग, श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, शुभम गुप्ता. अनिल गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल, प्रिंस चावला, निक्की, अर्पित एवं श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी एकादशी सदस्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights