कौशांबी: कौशांबी जिले की सराय अकिल थाना पुलिस ने विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपी अब्दुल कवी के बड़े भाई और वांछित अभियुक्त अब्दुल वली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 हजार रुपए के इनामी अब्दुल वली को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में भखंदा निवासी अब्दुल वली वर्ष 2005 में मारे गए बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपी अब्दुल कवी का बड़ा भाई है। अब्दुल कवी को 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में मारे गए माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ का शूटर बताया जाता है।
एसपी ने बताया कि वली के बारे में सूचना मिली थी कि वह अदालत में आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त अब्दुल वली को सराय अकिल थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सराय अकिल थाना में दर्ज कई मामलों में वांछित था। पुलिस अब अब्दुल वली से अतीक अहमद के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर रही है।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह समेत 5 पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और 3 कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है।