लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे है। बीते 24 घंटों में 176 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है। कोरोना केसों की संख्या में हो रहे इजाफे ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिसके चलते शासन द्वारा नोडल अधिकारी तैनात किए गए है, जो आज यानी मंगलवार और कल बुधवार को सभी जिलों में मॉक ड्रिल करेंगे।
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से फैल रहा है। राज्य में बीते 31 मार्च को 352 सक्रिय केस थे, लेकिन अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,282 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 61 संक्रमित मरीज लखनऊ में मिले हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर में 31, गाजियाबाद में 26, अमरोहा में नौ, ललितपुर में 6 व वाराणसी में 5 नए मरीज मिले हैं। अब तक सबसे ज्यादा 302 सक्रिय केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ में 272, गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53, अमरोहा में 30 और ललितपुर में 20 मरीज हैं। प्रदेश में अब 63 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। वहीं, बदायूं, चंदौली, इटावा, फिरोजाबाद, हापुड़, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सुलतानपुर व उन्नाव ऐसे जिले है जहां अभी कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तरफ से कोरोना के बचाव पर पूरा जोर दिया जा रहा है। बीते कल नोडल अधिकारियों की बैठक हुई थी। यह नोडल अधिकारी आज और कल हर जिले में जाकर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की गई रणनीतियों और प्रबंधनों का जायजा लेंगे। नोडल अधिकारी शासन की और से भेजे जाएंगे। इन अधिकारियों की तरफ से कोविड की स्थित की समीक्षा की जाएगी और मॉक ड्रिल के दौरान देखी जाने वाली व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ये अधिकारी ऑक्सीजन प्लांट, दवाओं की व्यवस्था, वार्ड, मैन पावर आदि का आकलन करेंगे। सभी जिलों का जायजा लेने के बाद यह शासन को इसकी रिपोर्ट सौंप देंगे।