भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 187 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि एक नई मौत के बाद देश में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,443 हो गई है। इस बीच, देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,674 है। जबकि, पिछले सप्ताह यह संख्या 2,000 से ज्यादा थी।

देश में जनवरी 2020 के बाद से अब तक भारत में कोरोनो वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,50,24,735 हो गई है।

आईएनएसएसीओजी के अनुसार, भारत में 1,640 मामले कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के हैं, जिसमें मध्य प्रदेश अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला लेटेस्ट राज्य है।

जेएन.1 सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का वंशज है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है।

वहीं, 477 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है। इसके बाद 249 मामलों के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर है, जो सब-वैरिएंट प्रसार में क्षेत्रीय भिन्नता को दर्शाता है।

वर्तमान में, आंध्र प्रदेश वैरिएंट के 219 मामलों के साथ सबसे आगे है। केरल 156 मामले दर्ज करके सबसे पीछे है, जबकि गुजरात में 127 मामले दर्ज किए गए हैं।

वैरिएंट की रिपोर्ट करने वाले अन्य राज्यों में पश्चिम बंगाल, गोवा और तमिलनाडु भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 96, गोवा में 90 और तमिलनाडु 89 मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में 38, तेलंगाना में 32, छत्तीसगढ़ में 25 और दिल्ली में 21 मामले दर्ज किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में 9, हरियाणा में 5, ओडिशा में 3, उत्तराखंड, मणिपुर, मध्य प्रदेश और नागालैंड में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस सब-वैरिएंट के प्रसार की स्थिति की निगरानी और आगे का आकलन जारी है।

कोविड से कुल रिकवरी 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में लोगों को कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights