सहारनपुर / कल सोमवार को वादी राजेश पुत्र रामप्रराग निवासी केशवनगर नुमाईश कैम्प थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर ने उपस्थित थाना आकर एक तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के भाई राजकुमार की ई रिक्शा न0 UP11 AT 6663 जिसका इंजन न0 AEAM165 चैसिंस न0 M8VAEADL18B000165 व वादी की ई- रिक्शा UP 11 BT 8622 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 205/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु दिशा-निर्देश दिए, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 02 शातिर चोरो नौशाद पुत्र शादा नि० किराये का मकान मालिक महावीर चाय वाली गली ग्राम चकरेहटी थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर (उम्र 35 वर्ष) व दूसरे चोर मो0 अली पुत्र सलीम निवासी हाल पता किराये का मकान दिलशाद गाडा ग्राम माहीपुरा थाना जनकपुरी, सहारनपुर को चोरी की घटना में प्रयुक्त 207 एमवीएक्ट में सीज शुदा थ्रीव्हीलर न0 UP 11 CT 6093 को मय चोरी की 2 बैट्री ई-रिक्शा के साथ ढमोला नदी पुल से गिरफ्तार किया गया। तथा पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि दो ई रिक्शे पहला ई-रिक्शा का रंग नीला जिसका नम्बर UP 11 AT 6663 चेसिस न0 M8VAEADL18B000165 व इंजन न0 AEAM165 है व दूसरा ई रिक्शा का न0 UP 11 BT 8622 चेसिस न० MD9MCRBH21M277660 व इंजन न0 07660 को केशवनगर से चोरी किया है। उक्त दोनो ई रिक्शों को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण नौशाद व मौ० अली के साथ जाकर बरामद किया गये। बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 205/2023 धारा 379 भदावि मे धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अग्रिम विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा 379/411 भादवि मे की जायेगी। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा थाना को० नगर सहारनपुर ।

2. उ0नि0 जोगेन्द्र थाना को0नगर सहारनपुर ।

3. है0का0 हरेन्द्र धामा थाना को० नगर सहारनपुर ।

4. का0 रोहित तोमर थाना को० नगर सहारनपुर ।

5. का0 कपिल थाना को० नगर सहारनपुर ।

6. का संजय थाना को० नगर सहारनपुर ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights