एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्चे को हॉस्पिटल के पब्लिक टॉयलेट में बने फ्लश के ऊपर रख कर मौके से फरार हो गई। मामले की जानकारी तब हुई जब एक महिला टॉयलेट यूज करने के लिए अंदर गई। महिला ने मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। डॉक्टरों की टीम ने देखा तो बच्चे की सांसे चल रही थी उसे तुरंत ICU में एडमिट करा दिया।
जानकारी के मुताबिक मामला मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके कांठ रोड स्थित कोठीवाल डेंटल रिसर्च सेंटर के अस्पताल का बताया जा रहा है। जहां सुबह के समय जब एक महिला पब्लिक टॉयलेट यूज करने के लिए अंदर गई। टॉयलेट में गई महिला ने फ्लश के ऊपर नवजात बच्चा रखा देखा तो उसकी चीख निकल गई। महिला की चीख सुनकर बाकी लोग और हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा। महिला ने टॉयलेट के अंदर नवजात बच्चे के होने की जानकारी दी।
अस्पताल प्रशासन ने बताया घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। हॉस्पिटल के CCTV कैमरों की मदद से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर नवजात बच्चे को किसने रखा है। वहीं इस प्रकरण में मुरादाबाद पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि की बच्चे की मौत हो गई है। थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।हालांकि अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये बच्चा किसका था।