दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं की हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, मामला श्री मुक्तसर साहिब के स्थानीय हकीमां वाली गली का है, जहां एक कपड़ा व्यापारी की दुकान पर ग्राहक बनकर आई कुछ महिलाओं ने कपड़े चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान मालिक अनुसार इस घटना का उस समय पता चला जब कोई खरीददार महंगे दुपट्टे खरीदने आया आया तो दुकान से उक्त थान गायब था। उसने जब सी.सी.टी.वी. देखी तो महिलाओं की करामात सामने आई। दुकानदार के अनुसार उसे लगभग 30 हजार रुपए का चुना लगा है। वहीं इस घटना की सूचना दुकान मालिक ने पुलिस को दे दी है।