उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के पुत्र और पुत्रवधु की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे दोनों घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार तिर्वा थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सायं पांच बजे गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदी के पुत्र अभिषेक गुप्ता एवं उनकी पत्नी घायल हो गये। दोनों दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे।
पुलिस ने उन्हें तिर्वा के डा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक (अपर पुलिस अधीक्षक) संसार सिंह ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में दोनों की स्थिति सामान्य है, हल्की चोटें आई हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा से पीजीआई लखनऊ के लिए ले जाने की सलाह दी गयी है।