केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चांडी का निधन हो गया है। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ओमान चांडी के निधन पर दुख जाहिर किया है। ओमान चांडी बेंगलुरू स्थित चिन्मय मिशन हॉस्पिटल में भर्ती थे।

के सुधाकरन ने ट्वीट करके लिखा, प्रेम की ताकत से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हो गया। मैं महान व्यक्ति के निधन पर काफी दुखी हूं। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों के जीवन को प्रभावित किया, उनकी विरासत हमारी आत्मा में हमेशा गूंजती रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा का शांति दे।

बता दें कि ओमान चांडी दो बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनकी उम्र 79 वर्ष थी, आज सुबह उनका निधन हो गया है। ओमान चांडी के बेटे ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पिता के निधन की जानकारी देते हुए दुख जाहिर किया है।
उन्होंने लिखा, अप्पा नहीं रहे। गौर करने वाली बात है कि ओमान चांडी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे,ईलाज कराने के लिए वह बेंगलुरू में रह रहे थे।

चांडी के निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने शोक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हम एक ही साल विधायक बने थे, हम दोनों ही तकरीबन एक ही समय छात्र राजनीति में आए थे। आपको अंतिम विदाई देना कठिन है। ओमान चांडी सक्षम नेता थे, जो लोगों के जीवन में काफी करीब से शामिल थे।

The tale of the king who triumphed over the world with the power of ‘love’ finds its poignant end.

Today, I am deeply saddened by the loss of a legend, @Oommen_Chandy. He touched the lives of countless individuals, and his legacy will forever resonate within our souls. RIP! pic.twitter.com/72hdK6EN4u

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights