मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में गुरुवार दोपहर एक केमिकल कंपनी में भयानक आग लग गई। डोंबिवली (पूर्व) एमआईडीसी इलाके के सोनारपाडा में स्थित केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से आग भड़क गई और कई विस्फोट हुए। कंपनी में हुए जोरदार धमाकों की आवाज करीब तीन से चार किमी तक सुनाई पड़ी।

डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र में बॉयलर में विस्फोट किस कंपनी में हुआ, फ़िलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमआईडीसी फेज-2 में अंबर केमिकल कंपनी में बड़ी आग लगी है। इसमें पांच से छह मजदूरों के गंभीर घायल होने की आशंका है। डोंबिवली फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

अभी भी दूर से ही आग की लपटें और धुआं दिख रहा है. इस धमाके में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जोरदार धमाके से दो से तीन किलोमीटर तक झटके महसूस किए गए. विस्फोट के कारण कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए हैं। आग बुझाने की कोशिश चल रही हैं। हालांकि आग भीषण होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मी अभी तक कंपनी में नहीं घुस पाए हैं। यहां अब भी धमाके हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कंपनी परिसर में केमिकल मौजूद है. इसलिए यह आग और फैलने की आशंका है। दुर्घटनास्थल से लगातार काला धुआं निकलता देखा जा सकता है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights