विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष शुक्रवार 10 मई को प्रात: 7 बजे खुलेंगे। भगवान केदार नाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति 5 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव नाथ जी की पूजा होगी।
पंचमुखी डोली 6 मई श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी विभिन्न पड़ावों से होकर -9 मई शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। आज प़चकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
चार धाम यात्रा 2024 के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की परंपरा रही है। इससे पहले बसंत पंचमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो गया है।
इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। साथ ही अक्षय तृतीया इस बार 10 मई को है। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते हैं। जिसकी अप्रैल में शुभ मूहूर्त की घोषणा होगी। ऐसे में इस बार यात्रा मई में शुरू होगी।