आप ने अपनी आधिकारिक छात्र शाखा- ‘वैकल्पिक राजनीति के लिए छात्र संघ’ का शुभारंभ किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनकी जड़ें आज की राजनीति में हैं, जिसे हम मुख्यधारा की राजनीति कहते हैं, कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों की राजनीति, जो 75 साल से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि जब आप 10 साल तक दिल्ली में सत्ता में थी, तब 24 घंटे बिजली आती थी। आज दिल्ली में बिजली कटौती हो रही है।
केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की है, वह वैकल्पिक राजनीति है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। वे ऐसा नहीं चाहते। अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं लेकिन आज भी हमारे सामने तमाम समस्याएं बनी हुई हैं। इन सभी समस्याओं की जड़ सिर्फ मुख्य धारा राजनीति ही है और विकल्प राजनीति से देश की तमाम समस्याओं को खत्म किया जा सकता है।
इससे पहले, AAP की युवा शाखा – छात्र युवा संघर्ष समिति – डिफ़ॉल्ट छात्र शाखा थी, और इसने दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव भी लड़ा था। ASAP CYSS के समानांतर बाहर निकल जाएगी। अपने अस्तित्व के 12 से अधिक वर्षों में, AAP के पास एक अलग छात्र शाखा नहीं थी। अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च के मौके पर कहा, “देश स्वास्थ्य सेवा की कमी, बेरोजगारी, खाद्य सुरक्षा, बुनियादी ढांचे की कमी जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना कर रहा है। इसके पीछे की वजह राजनीति है जिसे हम मुख्यधारा की राजनीति भी कहते हैं। यह देश की सभी समस्याओं की जड़ है। कई लोग कहते हैं कि मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है… राजनीति हर किसी को प्रभावित करती है- आपको जो सत्ता मिलती है वह भी राजनीति से जुड़ी होती है।”
उन्होंने कहा, “जब आप सत्ता में थी, तो दिल्ली को निर्बाध बिजली मिलती थी, अब दिल्ली को 4-5 घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है…आप की राजनीति वैकल्पिक राजनीति है, जिसके तहत हमने दिल्ली में शिक्षा माफिया को ध्वस्त कर दिया। हमने उन्हें फीस नहीं बढ़ाने दी। भाजपा के सत्ता में आने के तीन महीने के भीतर ही उन्होंने स्कूल की फीस बढ़ा दी, स्कूलों ने छात्रों के स्कूल में प्रवेश को रोकने के लिए बाउंसर तैनात कर दिए। यह मुख्यधारा की राजनीति का हिस्सा है।”