अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों ने आज एक और बड़ी ऐलान कर दिया है। किसानों की आज केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की मीटिंग हुई, जिसमें किसानों ने साफ कह दिया है कि जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं मिलती और यह कानून नहीं बनता, तब तक दोनों मोर्चे जारी रहेंगे। इसके साथ किसानों ने ये भी ऐलान किया है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन भी जारी रहेगा।

इस मीटिंग में 3 केन्द्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी शामिल हुए। इस संबंधी जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बताया कि अगली मीटिंग 4 मई को होगी। किसान नेताओं ने कहा कि हालांकि आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही, लेकिन इस दौरान किसानों और सरकार के बीच बातचीत आगे बढ़ी है।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार ने कहा है कि अगर एमएसपी पर कानून बना तो इससे कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। वे इस बारे में सभी केंद्रीय विभागों से चर्चा कर इसका गहन अध्ययन करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें समय चाहिए। पंधेर ने कहा कि भारत सरकार ने कहा कि हम बातचीत जारी रखना चाहते हैं, बातचीत से ही मसला सुलझेगा। अब देखते हैं कि सरकार एमएसपी की गारंटी के लिए 2 महीने तक क्या करती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights