बागपत। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थी कृषकों के चयन हेतु ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने भाग लिया कृषि यंत्रों की ई लॉटरी प्रक्रिया विकासखंड बार चक्रण के आधार पर की गई किसानों से उनके कितने चक्र में ई लॉटरी करनी है इसके बारे में भी एन आई सी के अधिकारियों द्वारा पूछा गया उसी के आधार पर ई लॉटरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए जिस किसान का पंजीकरण नंबर डिस्प्ले पर प्रदर्शित हो रहा था वह उत्तर प्रदेश सरकार को इस पारदर्शी योजना के प्रति धन्यवाद अर्पित कर रहा था जिन किसानों का आई लॉटरी से चयन हुआ उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि इतने कम दामों में हमें कृषि यंत्र मिल सकेंगे और हम अपने जीवन में अपनी फसल उपजाऊ के लिए इनका उपयोग कर सकेंगे। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजना एवं कृषि यन्त्रीकरण की अन्य योजनाओं के सामान्य संचालन हेतु प्रक्रिया का 10000 तक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरणों हेतु बुकिंग के माध्यम से लाभार्थी चयन प्रक्रियाः-रू0 10000 तक अनुदान देने वाले समस्त कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरणों हेतु आवेदक कृषि विभाग के पोर्टल पर स्वयं बुकिंग कर सकेगे तथा कृषि यंत्र का बिल बुकिंग की तिथि से 10दिन के अन्दर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि में विभागीय पोर्टल पर बिल अपलोड नहीं किये जाने की दशा में बुकिंग स्वतः निरस्त हो जायेगी और निरस्त बुकिंग के सापेक्ष पोर्टल पर अवशेष लक्ष्य प्रदर्शित हो जायेगा।
. रू0 10000 तक अनुदान वाले कृषि यंत्र/ कृषि रक्षा उपकरण के निर्धारित लक्ष्यों का 25 प्रतिशत लक्ष्य कृषक मेले/गोष्ठी के माध्यम से वितरित करने हेतु आरक्षित किये जाते है।
. कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000 तक अनुदान वाले कृषि यंत्र / कृषि रक्षा उपकरण के यंत्रवार लक्ष्य निर्धारित न करके योजनावार दिए जाते हैं।कृषि यन्त्रों के लक्ष्यों के सापेक्ष इच्छुक लाभार्थी / कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर दिनांक 09.10.2024 से 23.10.2024 के मध्य विकास खण्डवार / यंत्रवार / श्रेणीवार किये गये आवेदन के आधार पर लेजर लेण्ड लेवलर लक्ष्य 02 के सापेक्ष 07, रोटावेटर लक्ष्य 11 के सापेक्ष 69, कस्टम हायरिंग सेन्टर लक्ष्य 04 के सापेक्ष 28, कम्बाइन लक्ष्य 01 के सापेक्ष 07. ट्रेक्टर माऊन्टेन स्प्रेयर लक्ष्य 01 के सापेक्ष 07, कल्टीवेटर लक्ष्य 02 के सापेक्ष 06, पॉवर वीडर लक्ष्य 01 के सापेक्ष 03, पॉवर टीलर लक्ष्य 01 के सापेक्ष 02, पैडी / मल्टीकॉप थैसर लक्ष्य 01 के सापेक्ष 03 कृषकों द्वारा बुकिंग/आवेदन किये गये है। उक्त कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति एवं बुकिंग/आवेदन करने वाले कृषकों के मध्य, ई-लाटरी के माध्यम से किया गया ।

जिलाधिकारी ने सभी किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और सरकार द्वारा दी जा रही सहायता का प्रभावी उपयोग करने की अपील की।

इस ई-लॉटरी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य जिले के किसानों को पारदर्शी ढंग से कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आय में सुधार हो सके। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं के तहत प्राप्त होने वाले यंत्रों और अनुदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया का संचालन ऑनलाइन किया गया और सभी चयनित किसानों की सूची तत्काल प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष, प्रगतिशील किसान धर्मेंद्र सहित आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights