कुरुक्षेत्र । जिला जेल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन कैदी जेल से फरार हो गए। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आईजी जेल जगजीत सिंह ने आनन-फानन में जेल का निरीक्षण किया और सारी जानकारियां जुटाई। फिलहाल पुलिस फरार तीनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों कैदी एक योजना बनाकर जेल में चल रहे कंस्ट्रक्शन की लेबर की आड़ में फरार हो गए। इनका नाम रजत, रोहित व साबर अली बताया जा रहा है। बता दें कि कुरुक्षेत्र जेल से रोहित कुमार के खिलाफ थानेसर शहर थाना में मामला दर्ज है। वहीं रजत और साबर अली पर शाहबाद थाने में क्रमशः एक व तीन मामले दर्ज हैं। फरार हुए तीनों कैदियों के ख़िलाफ़ शहरी थाना थानेसर में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
आईजी जेल जगजीत सिंह ने जिला जेल का निरीक्षण किया और पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल कुरुक्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। मौके का फायदा उठाकर तीनों कैदी फरार हो गए। तीनो नशेड़ी किस्म के युवक हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही तीनों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सैद्धान्तिक तौर पर माना कि जेल स्टाफ की कुछ कमियां रही हैं।