सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के दिशा निर्देशन में चल रहे पशु चोरों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने 20 हजार के इनामी सुकर चोर को किया गिरफ्तार । आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन में प्रेस वार्ता में बताया कि एक वादी द्वारा अप्रैल माह में दी गई पशु चोरी की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था।जिसमे हरियाणा के यमुनानगर से चोर पशु चोरी करने के लिए आए थे। जो 5 सुकर नर व मादा चुराकर ले गए थे। इनका पशु चोरी में पूरा परिवार संलिप्त है। इसका बेटा चोरी के मामले में पंचकुला जेल में बंद है। बताया की थाना कुतुबशेर पुलिस के चौकी इंचार्ज असगर अली व टीम ने गुरुवार को आरोपी बुग्गा उर्फ रामपाल को हरियाणा के यमुनानगर के बस स्टैंड के पास मोहल्ला लाजपतनगर से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के पास से 20 हजार रुपए बरामद हुए है। साथ ही एक स्कूटी भी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पूरा परिवार चोरी घटनाएं करता है। पकड़े गए आरोपों पर सहारनपुर सहित अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं। इसका एक साथी पूर्व में जेल जा चुका है। पकड़ के आरोपी ने बताया हमने पशु चोरी किए थे जो हरियाणा ले जाकर बेच दिये।