प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना को 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगातें दी। साथ ही उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राज्य की भारत राष्ट्र समिति सरकार के साथ-साथ विपक्ष को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने तेलंगाना सरकार की तरफ से सहयोग नहीं मिलने के आरोप लगाए।
पीएम ने कहा, ‘ये लोग तिलमिलाए हुए हैं, बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले तो ऐसे कई दल कोर्ट के पास पहुंच गए थे कि हमें सुरक्षा दो कि हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोले नहीं। कोर्ट ने वहां भी उनको झटका दे दिया।’ हाल ही में करीब 14 राजनीतिक दलों ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।पीएम मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार पर केंद्र के विकास कार्यों को रोकने और परिवारवाद की राजनीति करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘केंद्र की परियोजनाओं में राज्य सरकार से मिल रहे असहयोग से मुझे दुख है। यह तेलंगाना के लोगों को सपनों को प्रभावित कर रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार अलग नहीं हैं। भ्रष्टाचार वहीं शुरू होता है, जहां परिवारवाद होता है।’ उन्होंने राज्य सरकार से विकास में ‘बाधा’ नहीं डालने की अपील की।