21 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार ‘भाईजान’ की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल को शुरू हुई थी। तभी से लगातार फिल्म टिकट खिड़की में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रही है। फिल्म ने दो ही दिनों में अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने दो ही दिनों में करोड़ों की कमाई कर एडवांस बुकिंग से धमाल मचा दिया है। करोड़ों में पहुंची सलमान की फिल्म की कमाई अब सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग पर है। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म के आंकड़े अभी से आसमान छू रहें हैं। ऐसे में क्रिटिक्स को लगता है कि सल्लू मियां की ये फिल्म एक ही दिन में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड एक ही दिन में तोड़ देगी। आइये जानते हैं कि फिल्म ने अबतक टिकट खिड़की पर कितने टिकट्स बेचे हैं।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। ये एक्साइटमेंट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि साल कई साल बाद सल्लू फूल फ्लैश किसी फैमिली ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं। वैसे इससे पहले सलमान खान , शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान में एक कैमियो रोल में नजर आए थे। तो वहीं अब शाहरुख भी भाईजान की फिल्म टाइगर 3  में कैमियो करते नजर आएंगे।

बहरहाल, फिल्म को लेकर फैंस की क्रेजीनेस और भी बढ़ गई है। सोमवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। ऐसे में अब सोमवार और मंगलवार को इस मूवी  की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके है। चलिए जानते है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के कितने टिकट अबतक बिक चुके हैं। इस फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में एक करोड़ तक की कमाई की है। टोटल 50 हजार टिकट्स बेचे गए हैं। सिर्फ मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में वीकेंड पर 150 से 600 रुपये तक टिकट्स बेची गई हैं। वहीं, दिल्ली में टिकट के रेट 250 से 1200 रुपये तक है। तो वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 1.50 करोड़ रुपए की बंपर एडवांस बुकिंग की कमाई कर फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

भाईजान के फैंस ने सोमवार को एडवांस बुकिंग की ख‍िड़की खुलते ही धमाका किया है। अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म ‘भोला’ (bholaa) और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के मुकाबले ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग 250-300% अध‍िक हो रही है। सलमान के साथ फिल्‍म में पहली बार पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। सलमान खान ने ट्वीट कर अपने अंदाज में एडवांस बुकिंग शुरू होन की घोषणा की थी। सलमान ने ल‍िखा, ‘काम से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए च‍िल्‍ल मत करो। काम करो। क‍िसी का भाई क‍िसी की जान में चार द‍िन बचे हैं। मेहनत नहीं करोगे तो फैम‍िली को फ‍िल्‍म कैसे द‍िखाओगे। एडवांस खुल गया है, खरीदकर बंद कर दो।’ फिल्म की बम्पर एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि यह फिल्म एक ही दिन में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड चुटकियों में तोड़ देगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights