मुजफ्फरनगर। किसान सहकारी समिति के चुनाव में बशारत खान की माता शहर बानो निर्विरोध सभापति चुनी गई जबकि उपसभापति मीनू चौधरी बनाई गई प्राप्त समाचार के अनुसार पुरकाजी कस्बे के किसान सहकारी समिति के आज चुनाव में नो डायरेक्टर चुने गए थे जिन्हें सभापति चुनना था लेकिन मात्र एक सभापति का पर्चा आने पर किसान सेवा सहकारी समिति पुरकाजी के सभापति पद पर समाजसेवी बशारत खान की माता शहर बानो सभापति चुन ली गई है इसके अतिरिक्त सभी पदों पर निर्विरोध बशारत खान नसीम मियां गुटका कब्जा हो गया है इस मौके पर दोनों के समर्थकों ने भारी जुलूस निकाला गया खुशी का इजहार किया फूल मालाओं स्वागत किया गया इस मौके पर मियां नसीम डॉक्टर विनोद त्यागी, धीर सिंह गुर्जर, सतीश गुर्जर, अमन एडवोकेट विशाल चौधरी, विशाल फरीदी,मुनीर मियां लताफत खान ,चौधरी तहसीन एडवोकेट रियाज हसन एडवोकेट डॉक्टर संदीप वर्मा, विशाल फरीदी, आजाद फरीदी, नौशाद फरीदी, नफीस फरीदी, आतिफ खान ,आसिफ खान, जमशेद खान, विशाल चौधरी,दिलीप खान अमन फरीदी एडवोकेट, दानिश एडवोकेट, उमरदीन सलमानी ,शाह आलम गौड, अजीम खान, नसीम फैंसी टेलर, अजीम मेंबर, मुर्तजा मेंबर, नदीम प्रधान, नूर हसन प्रधान, इमरान शेख, गुलफाम फरीदी, बाबू भौजाहैडी, पप्पू भौजाहैडी, मोहसिन मलिक, मोइन अख्तर, मोइन अंसारी सलीम खान, मुन्ना मिस्त्री, ने जुलूस में शामिल हुए।