मीरापुर। कस्बे के किड्स केयर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जानसठ, मीरपुर, रामराज, और कसमपुर खोला के स्कूलों के छात्रो ने भाग लिया। प्रतियोगिता लीग आउट फॉर्मेट में खेली गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमल खटीक (भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा) और आशु त्यागी (ग्राम प्रधान, गणेशपुर) ने स्कूल प्रबंधक विभोर डागा के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सोनू त्यागी, सौरभ डागा, नितिन धीमान, अमित डागा, शरद डागा, और शिवम राजवंशी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल मुकाबला ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल और कृषक शिक्षक निकेतन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कृषक शिक्षक निकेतन पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर और सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्कूल की प्रबंधक मंजू डागा और डायरेक्टर शरद डागा द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।