वाराणसी में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल से काशी तेजी से बदली है। काशी चेतना का जागृत केंद्र है। काशी में विकास का उत्सव है। काशी विश्वनाथ धाम नई दिशा दे रहा है। काशी शिव और बुध्द के उपदेशों की नगरी है। यहां विकास के काम चरम पर हैं। काशी के विकास से महादेव भी प्रसन हैं। भारत एक विचार एक यात्रा है। काशी में जन जन को संवारना है। महादेव की कृपा से सब काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि काशी सर्वविद्या की राजधानी है। ज्ञान की खोज में लोग काशी आते हैं। दुनिया भर से लोग काशी आते हैं। वहीं से तरक्की का मार्ग खुलता है। हर तरफ विकास का डमरू बज रहा है। उन्होंने कहा कि काशी वासियों ने मेरा बहुत सहयोग किया है। मोदी की विकास के उड़ान की गारंटी है। मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी की गारंटी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights