मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र बीए, एमए, बीएससी व एमएससी योग विज्ञान की कावड़ के दौरान होने वाली परीक्षा की समस्या को लेकर डीआर परीक्षा डॉ सत्यप्रकाश से मिले। उन्होंने कांवड़ के दौरान होने वाली विवि की विभिन्न परीक्षाओं का समय बढ़ाने का अहवान किया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना था बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी में आने वाली 4 तारीख से एग्जाम प्रारंभ हैं। कावड़ यात्रा भी 4 तारीख से शुरू हो रही है। जिसके कारण दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना उठाना पड़ेगा। छात्रों ने इस दौरान कहा कि ज्यादातर छात्र मेरठ सहित बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़ जिलों के हैं, जो प्रतिदिन बस से आते जाते हैं, ऐसे छात्रों को कावड़ के समय आने में बड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है।
छात्र नेता हर्ष ढाका ने कहा कि कावड़ यात्रा शुरू होने से परीक्षा के लिए समय पर सेंटर पहुंचने में छात्रों को परेशानी होगी, जिस कारण उनकी परीक्षा छूट सकती है। छात्र नेता ने डीआर परीक्षा से अनुरोध किया कि परीक्षा को स्थगित किया जाए। डीआर ने विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान छात्र नेता प्रशांत चौधरी, शिवम बालियान, विपुल, हिमांशु सूरज, मोहित, अनुज, मनोज, छात्र निखिल तोमर, पवन चौधरी व क्षमा सिंह आदि मौजूद रहे।