जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के फिसलकर गहरी खाई में गिरने से 10 महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चस्साना के पास चमालू मोड़ पर हुई और माना जा रहा है कि ये एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि कार रियासी से चस्साना की ओर जा रही थी, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे यह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को तीन लोग मौके पर मृत मिले। गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।