मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में सपा के खिलाफ मुकदमेबाजी का दौर लगातार आगे बढ़ रहा है। इस चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के पहले से ही दो मुकदमे झेलने वाले पूर्व सांसद और वरिष्ठ सपा नेता कादिर राणा के बाद अब सपा प्रत्याशी और उनकी पुत्रवधु सुम्बुल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।सपा प्रत्याशी पर यह मुकदमा उनके ससुर कादिर राणा के कारण ही हुआ है। प्रचार के लिए उनके काफिले में राणा स्टील की स्कार्पियो लगी थी, जिस पर लगाया गया साइकिल वाला झंडा निर्वाचन आयोग की मान्यता के विपरीत पाये जाने पर सपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कादिर के कारण मीरापुर उपचुनाव में मुनकाद की बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर राजनीतिक और चौक चौपालों पर चर्चा का बाजार गरम हो गया है। इसको लेकर प्रशासन पर की निष्पक्षता को लेकर भी लोग बातें करने लगे हैं, वहीं सपा भी मुखर है।

बता दें कि मीरापुर उपचुनाव को लेकर सपा और रालोद प्रत्याशी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। बसपा, आसपा और एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी बड़ा झटका देने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में इस उपचुनाव के लिए भाजपा ने रालोद के साथ अपने गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए भरपूर जोर लगाये हुए हैं। इन्हीं जोर के बीच सपा नेताओं और अब सपा की प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीतिक गरमाहट पैदा हो गई है। इस मुकदमे की पृष्ठभूमि में पूर्व सांसद कादिर राणा को मुख्य किरदार के रूप में पुलिस ने पेश किया है। मंगलवार को कादिर राणा अपनी पुत्रवधु और मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उनके काफिले में एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार भी शामिल थी, इस पर आगे साइकिल का झंडा लगाया गया था। जब यह काफिला शुकतीर्थ के पास भोपा रोड पर पहुंचा और सपा कार्यालय पर रूका तो वहां पर पहुंचे दरोगा जोगेन्द्र पाल सिंह ने स्कार्पियो कार को चैकिंग के लिए रोक लिया। कार पर लगे बड़े झंडे को मानक के विपरीत बताते हुए कार को सीज कर दिया गया, जिसको लेकर पूर्व सांसद कादिर राणा की उनसे तीखी बहस भी हुई। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ, जो लोगों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है, ऐसे में पुलिस की ओर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके कारण सियासी गरमाहट पैदा हो गई है।

थाना भोपा में उप निरीक्षक जोेगेन्द्र पाल द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे के लिए दी गई तहरीर में कहा गया है कि वो बुधवार को अपने हमराह सिपाहियों मोहित कुमार और रोहित राठोर के साथ मोरना में भोपा रोड के आसपास चैकिंग में व्यस्त थे। सूचना मिली की सपा कार्यालय के पास एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार संख्या यूपी 12 बीक्यू 0829 सड़क पर खड़ी है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। वो मौके पर पहुंचे और देखा कि सफेद रंग की स्कार्पियो कार सड़क पर ही खड़ी है और यातायात भी बाधित हो रहा है। कार पर एक लम्बा चौड़ा झंडा करीब पांच फीट के डंडे पर लगा हुआ था। उप निरीक्षक का आरोप है कि उन्होंने कार को सड़क से हटाने के लिए कहा तो हटाया नहीं गया और झंडे के बारे में जानकारी करने पर कहा गया कि इसके लिए उनके पास अनुमति है। कार के शीशे पर चस्पा अनुमति पत्र को देखा गया तो उसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि झंडे की अनुमानित लंबाई चौड़ाई एक से डेढ़ फीट होगी। लगे झंडे को नापा गया तो वो ढाई गुणा तीन फीट का था, जो आचार संहित का खुला उल्लंघन है।

इसके साथ ही सड़क पर सरेआम कार को खड़ा करते हुए यातायात बाधि करने का भी आरोप लगाया गया। उप निरीक्षक के अनुसार कार के कारण कार्तिक गंगा स्नान मेले में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। कार के कागजात मांगने पर नहीं दिखाये गये तो कार को मौके पर ही सीज कर दिया गया। कार राना स्टील इंडिया प्रा. लि. के नाम पर पंजीकृत पाई गई। उप निरीक्षक ने आरोप लगाया कि सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पत्नी शाह मौहम्मद निवासी सूजडू द्वारा आचार संहिता और अनुमति की शर्तों का खुला उल्लंघन किया गया है। एसआई की शिकायत पर भोपा थाने में सपा प्रत्याशी सुम्बुल के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 और 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले रामराज थाने में उनके ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में दो मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। राणा परिवार पर यह तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसको लेकर राजनीतिक गरमाहट बन गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights