यूपी निकाय चुनाव के नतीजों आज आ रहे हैं। 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है। रुझान आने के साथ ही नेताओं के रिएक्शन भी नतीजों पर आने शुरू हो गए हैं। पूरेव सीएम अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है, UP नगर निकाय चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। वहीं अखिलेश यादव ने काउंटिग में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।’ सपा ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के मतगणना के आंकड़ों हर राउंड के बाद ना बताने के नए रोस्टर पर भी सवाल उठाए थे।