कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बेलगावी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए युवा निधि योजना की घोषणा की जिसके तहत मासिक भत्ता देने का प्रावधान है। राहुल ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही। इसलिए कांग्रेस पार्टी ग्रेजुएट्स बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपए देगी और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने 1,500 रुपए देगी। पार्टी के सत्ता में आने पर युवा निधि योजना तुरंत लागू की जाएगी।’

राहुल गांधी ने युवाओं से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रोजगार का सृजन होगा और खाली पड़े ढाई लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। उन्होंने दावा किया, ‘कर्नाटक के युवाओं ने हमें कुछ संदेश दिया। पहला यह कि इस प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता, प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती। यहां सब लोगों ने कहा कि कर्नाटक की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है, यह 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है। यहां कुछ भी काम करवाना है, 40 प्रतिशत कमीशन देना होता है। भाजपा के एक विधायक के बेटे को पकड़ा गया जिसके पास से 8 करोड़ रुपये बरामद हुए।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर ’40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाएगा। उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक के सभी लोगों का कहना है कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार देश की ‘सबसे भ्रष्ट सरकार’ है और लोग भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह देश सबका है, दो तीन चुने हुए लोगों का नहीं है, अडाणी जी का नहीं है। यह देश किसानों, गरीबों और मजदूरों का हैं।’

राहुल ने कहा कि सरकार को SC-ST आरक्षण को बढ़ाने वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम साथ चुनाव लड़ेंगे, सब मिलकर लड़ेंगे और कांग्रेस इस चुनाव में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करेगी क्योंकि भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार है। जनता इस सरकार को हटाना चाहती है। भाजपा को हम मिलकर हराएंगे।’ राहुल ने आरोप लगाया, ‘मैंने संसद में अडाणी जी के बारे में भाषण दिया कि सारे उद्योग उनके हवाले किए जा रहे हैं। यही काम कर्नाटक में हो रहा है। चुने हुए लोगों, जो भाजपा सरकार के मित्र हैं, पूरा फायदा दिया जाता है।’ मालूम हो कि कर्नाटक में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights