जमीनी विवाद में मारपीट और झड़प आम बात हो गई है, लेकिन अगर इसमें हत्या जैसी वारदातें होने लगें तो थोड़ा सहम जाना लाजिमी है। उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में अलग अलग मामलों में जमीन विवाद ने कई जानें ले लीं।
गुरुवार की रात जहां यूपी के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर हुआ वहीं औरैया में डबल मर्डर से लोगों में दहशत फैल गई। दोनों ही घटनाओं में जमीन विवाद ही सामने आया है। औरैया में एक बेटे ने ही अपने मां-बाप की हत्या कर दी। हत्या केवल जमीन न मिलने के कारण की गई। माता-पिता दोनों को बेटे ने कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया।
जमीन के लालच में मां-बाप की हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फरार आरोपी को भी तलाशने की प्रक्रिया चालू कर दी है।
दरअसल, मामला औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र का है। गुरुवार रात 80 वर्षीय श्याम लाल और 75 वर्षीय जानकी अपने घर पर सो रहे थे। प्रॉपर्टी में हिस्सा न मिलने से नाराज बेटे ने रात में उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। दंपति के बड़े बेटे ने कुल्हाड़ी से दोनों पर वार किया और उनको मार डाला। दोनों की हत्या के पीछे जमीन विवाद ही बताया गया। ज्ञात हुआ है कि श्याम लाल के तीन बेटे हैं। उसके बड़े बेटे के गलत कामों के कारण श्याम लाल ने अपनी जमीन का कोई भी हिस्सा उसे न देकर अन्य दो बेटों में जमीन बांट दी थी। इसी बात को लेकर बड़े बेटे ने दोनों का खून कर दिया और मौके से फरार हो गया।
एक तरफ ट्रिपल मर्डर तो दूसरी और डबल मर्डर ने पूरे उत्तर प्रदेश को सन्नाटे में डाल दिया है। हत्यारोपियों के लिए जान लेना जैसे मामूली सी बात हो। एक तरफ ज़मीन पर कब्ज़ा करने के लिए विरोधियों द्वारा हत्याएं कर दी जाती हैं तो कभी घर में ही लालच ये सब करवा देती ही। उत्तर प्रदेश में हुई दोनों ही घटनाएं इस बात की गवाह हैं।