बडौत। तहसील क्षेत्र के थाना दोघट कस्बे में दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी बदली मारपीट में। जमकर हुआ लाठी डंडे का प्रयोग। एक पक्ष की दो महिलाएंं हुई घायल। छह महिलाओं समेत आठ को नामजद करते हुए दोघट थाने पर कराई रिपोर्ट दर्ज । मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
दोघट कस्बे में तीन दिन पूर्व पड़ोस के ही रहने वाले दो परिवारों मोहनवीर व सूरज परिवारों के बीच हुई मामूली सी कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले ,जिसके बाद गाली गलोच शुरू हो गई ,लेकिन इसीबीच देखते ही देखते घरों से लाठी डंडे निकालकर महिलाओं ने जमकर एक दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी गई। करीब आधा घंटे तक महिलाएं लाठी डंडों से मारपीट करती रही। राहगीरों ने महिलाओं की कोई मदद नहीं की।इस दौरान महिला रेखा व उसकी बेटी घायल हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं का टीकरी सीएचसी पर उपचार कराया। वहींं घायल महिला रेखा पत्नी मोहनवीर ने दूसरे पक्ष के सूरज के बेटे वंश, मिथुन व छह महिलाओं राशि, डोली,आशा,सुमन, कोशल,वेदो समेत आठ के खिलाफ दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
महिलाओं द्वारा लाठी डंडों से मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिए जायेगा।