जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में G20 की तीसरी टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक आज से शुरू होने जा रही है। तीन दिनों तक होने वाली इस मीटिंग को लेकर आतंकवादी किसी भी तरह की साजिश न रचें, इसके लिए पूरे कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। श्रीनगर में होने जा रही इस G20 की टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग को लेकर सभी उत्साहित है। लेकिन पाकिस्तान को मिर्ची लग रही है। पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की बौखलाहट सामने आई है। भुट्टो ने कहा कि भारत सम्मेलन के जरिए कश्मीरियों की आवाज नहीं दबा सकता है।
बौखलाए बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत कश्मीर में एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है, मुझे पीओजेके में विधानसभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। बिलावल कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बाग जिले में एक विरोध रैली में भी शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्रीनगर होने जा रही G20 बैठक में आज सुबह से प्रतिनिधियों का श्रीनगर पहुंचना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि ये अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि यहां परिस्थिति क्या है। जम्मू-कश्मीर के बदले हुए दृश्य को दिखाने का यह अवसर भी रहेगा। दुनिया भर से आए ये प्रतिनिधि वापस जाकर बता पाएंगे कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति क्या है।