कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस रेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सबसे आगे चल रहे है। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज (14 मई) की शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसी बीच कर्नाटक में CM के चुनाव के लिए कांग्रेस ने सुशील कुमार शिंदे के साथ दीपक बावरिया और जितेंद्र सिंह को भी ऑब्जर्वर बनाया। आज शाम 6 बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होने वाली है। इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज शाम को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर नहीं लगेगी। बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस बात पर समहति जताएंगे कि सीएम के नाम का चुनाव हाई कमान ही करेगा। वहीं, 2 से 3 दिन में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी। कर्नाटक में सीएम के नाम पर फैसले से पहले सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।