कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासी सरगर्मी पूरे परवान पर है। दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले इस राज्य के चुनाव को लेकर हर रोज एक साथ कई गतिविधियां हो रही है। सोमवार को राज्य के कई बड़े नेताओं ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। साथ ही शाम में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए सोमवार शाम जारी हुई भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में 10 विधानसभा सीटों के लिए नाम तय किए गए है। इस लिस्ट में भाजपा ने सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल होने वाले अपने दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की विधान सभा सीट हुबली धारवाड़ सेंट्रल से भी उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया है।
भाजपा ने जगदीश शेट्टार की विधानसभा सीट हुबली धारवाड़ सेंट्रल से महेश तेंगिंकाई को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि महेश तेंगिंकाई बीजेपी की राज्य इकाई में महासचिव हैं। उनकी गिनती लिंगायत समुदाय के एक प्रमुख नेताओं में होती है। महेश की हुबली-धारवाड़ क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। वह दो दशकों से अधिक समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहे हैं। वह एक सफल व्यवसायी के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
भाजपा की तीसरी लिस्ट में पार्टी ने महादेवपुरा से मंजुला अरविंद लिंबावली को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा 8 अन्य विधानसभा सीटों से पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। मालूम हो कि 224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 189 और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।