रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ऑरो प्लांट में काम कर रहे 19 वर्षीय प्रमोद कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। प्रमोद, जो कि मूल रूप से प्रयागराज का निवासी था, अपने परिवार के साथ रायबरेली के मलिकमऊ कॉलोनी में रहता था। वह सुल्तानपुर रोड पर शारदा नहर स्थित एक ऑरो प्लांट में कार्यरत था, जो मलिकमऊ के ही एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है।
दोपहर करीब एक बजे प्रमोद को करंट लग गया। आनन-फानन में प्लांट संचालक और अन्य कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां तैनात ईएमओ डॉ. रोशन पटेल ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। ईएमओ ने शव को मर्च्युरी में रखने की बात कही, लेकिन प्लांट संचालक ने अनसुना करते हुए शव को लेकर भाग निकला।
इस घटना की जानकारी पुलिस को शाम करीब पांच बजे मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को खोजने की कोशिश की। पुलिस ने ऑरो प्लांट और मृतक के मलिक मऊ स्थित निवास स्थान पर छानबीन की, लेकिन दोनों स्थानों पर ताला लगा मिला। जांच के दौरान पता चला कि मृतक के परिजन शव को लेकर प्रयागराज चले गए हैं। पुलिस का मानना है कि प्लांट संचालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और अब वह फरार हो चुका है।