हरियाणा के रोहतक से पिछले साल उच्च शिक्षा प्राप्त करने कनाडा गई युवती की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने ही जून 2022 में उस वक्त हत्या कर शव सोनीपत में खेत में दफना दिया था जब वह उससे मिलने आई थी।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मामले की जांच कर रही भिवानी की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने बताया कि युवती का कंकाल गनौर के गढ़ी -झंझरा मार्ग के नजदीक मंगलवार को मिला। उन्होंने बताया कि महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को 2 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
भिवानी के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था और उसने 23 वर्षीय मोनिका की हत्या की। उसके दो बच्चे भी हैं। अधिकारी ने बताया कि सुनील और मोनिका ने पिछले साल मई में कनाडा से लौटने के बाद गाजियाबाद के मंदिर में शादी की थी। उन्होंने बताया कि मोनिका Ielts परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जनवरी 2022 में छात्रा वीजा पर कनाडा गई थी।
वहीं इससे पहले बेटी के लापता होने के बाद परिवार ने नवंबर 2022 में एक बार फिर उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में की और गृह मंत्री अनिल विज का दरवाजा खटखटाया था। गृह मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी जांच रोहतक रेंज आईजी को सौंपी थी। जिसके बाद रोहतक रेंज आईजी (IG) ने इस पूरे मामले में जांच के लिए भिवानी सीआईए को लगाया और भिवानी सीआईए 2 ने इस पूरे मामले में शक जाहिर किया था।
पूछताछ में आरोपी सुनील इस मामले में पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जैसे ही पुलिस ने सुनील से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मोनिका की हत्या का राज कबूल लिया और सोनीपत पुलिस सुनील की मदद से मोनिका के शव को सुनील के फार्म हाउस से बरामद कर लिया। करीब एक साल तक मोनिका का शव उसी फार्म हाउस में दफना रहा जहां पर उसके प्रेमी ने उसकी जान ली थी।