कनाडा के प्रधानामंत्री ने कुछ महीनों पहले हुई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। जस्टिन ड्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है और भारत के राजनयिक को कनाडा से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसिया इस मामले में जांच कर रही हैं। अब भारत ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ”भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है। हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं… बयान में आगे कहा गया, ”हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं।”
बता दें कि 18 जून को कनाडा के Surrey में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और खालिस्तानी टाइगर फोर्स(KTF) का प्रमुख था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।