झांसी में नगरा हाट के मैदान के पास घनी आबादी के बीच खाली पड़े प्लाट में कचरे के ढेर से 4 हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पुलिस की घेराबंदी कर आसपास के मकानों को खाली करा दिया। साथ ही मौके पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। चेकिंग के दौरान चारों बम डिफ्यूज निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली। चारों हैंड ग्रेनेड पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद सेना के सुपुर्द कर दिए।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हाट के मैदान के पास एक गुरुद्वारा स्थित है। गुरुद्वारे से चंद कदमों की दूरी पर बाउंड्री किनारे एक खाली प्लाट पड़ा हुआ है। यहां पर लोग कचरा फेंकते हैं। इसी कचरे के अंदर आज कुछ लोगों ने चार हैण्ड ग्रेनेड पड़े हुए देखे। लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से सम्पर्क किया और पार्षद ने इसकी सूचना पुलिया नंबर 9 चौकी पुलिस को दी। हैण्ड ग्रेनेड मिलने की सूचना पर प्रेमनगर थाना प्रभारी आनन्द कुमार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सतर्कता बरतते हुए पूरे प्लान को कवर्ड कर दिया।
साथ ही आसपास का इलाका खाली करा दिया। घटना की सूचना पाकर बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने पाया कि तीन बम की पिन उनमें लगी थी, जबकि चौथे की पिन निकली हुई थी। सतर्कता बरतते हुए बम निरोधक दस्ते ने पिन लगे तीनों हैण्ड ग्रेनेड को चेक किया तो पाया कि वह पहले से डिफ्यूज थे इसके बाद चौथे हैण्ड ग्रेनेड की ओर रुख किया तो वह भी डिफ्यूज निकला। चारों हैण्ड ग्रेनेड प्रेमनगर पुलिस ने कब्जे में ले लिए। इस दौरान सेना पुलिस के जवान व अन्य सैन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चारों हैण्ड ग्रेनेड सेना को जांच के लिए सौंप दिए।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राजेश एस ने बताया कि नगरा हाट के मैदान के पास 4 हैण्ड ग्रेनेड मिलने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही की गई। डिफ्यूज पाए जाने पर चारों बम को कब्जे में लेकर जांच के लिए उन्हें सेना को सौंप दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।