मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना ककरौली पुलिस द्वारा 53 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए सात शातिर चोरो को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम द्वारा चोरो के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया हैं। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गत दो जनवरी को शातिर चोरो द्वारा थाना क्षेत्र बुढाना में मोबाइल टावरों पर देर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के लिए सुसंगम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। वहीं पुलिस टीम द्वारा छनबीन करते हुए एक हफ्ते में ही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सात शातिर चोरों की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया। पुलिस द्वारा पकडे गये शातिर चोरो की पहचान आमिर पुत्र दीन मौहम्मद निवासी के-1142 लोहिया नगर जिला मेरठ, वाहिद पुत्र अली निवासी रामनगर थाना तिजाराजनपद अलवर राजस्थान,जावेद पुत्र दलवीर निवासी रामनगर थाना तिजारा जनपद अलवर राजस्थान, अनस पुत्र दिलशाद निवासी गांव जटवाडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर, इकराम पुत्र शमीम निवासी मौहल्ला रोगिन गिरान जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर हाल पता इदगाह रोड पसौंडा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद, सलमान पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला रोगिन गिरान जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर हाल पता गली नं.3 हिन्डन विहार थाना हिन्डन विहार जिला गाजियाबाद, मौ. दिलशाद पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला रोगिन गिरान जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर के रूप में हो पाई हैं। पुलिस ने चोरो के कब्जे से 13 आर आर पावर सोल्यूशन, दो एल 850, 40 पावर केबिल, चार बैट्री शैल के अलावा एक महिन्द्रा एक्सयूवी 700 जो घटना को अंजाम देने के दौरान प्रयोग की गई थी एवं एक हुंडई सैंट्रो कार यह भी घटना के दौरान प्रयोग की गई थी। पुलिस अधीक्षक देहात संजय केमार ने बाताया कि गिरफ्तार शातिर चोरो की अपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही हैं। पुलिस कार्यवाही करते हुए शातिरो को जेल भेजा गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights