भुवनेश्वर। BJD से दो विधायकों को निकाले जाने के मुद्दे पर PCC चीफ शरत पटनायक ने कहा, बीजद से सवाल किया है कि ‘4 साल पहले सरकार क्या कर रही थी..?’ जब सौम्य पटनायक को पार्टी में शामिल किया गया था क्या तब मुख्यमंत्री को उनके काले कारोबार के बारे में पता नहीं था.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक ने BJD (बीजेडी) पर आरोप लगाया है कि राज्य में मुख्यमंत्री नहीं बल्की अधिकारी शासन कर रहे हैं. यह टिप्पणी प्रत्यक्ष रूप से 5टी सचिम कार्तिक पांडियन लिए था. उन्होंने कहा कि जो भी पांडियन के जंगल राज के खिलाफ आवाज उठाता है उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर किसी झुठे इलजाम में फंसाया जाता है.
उन्होंने पांडियन पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में अधिकारी राज चल रहा है. जंगलराज का राज और नहीं चलेगा. तमिल राज नहीं चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि जब सौम्य पटनायक अपने अखबार में पार्टी में हो रहे कारनामों के बारे में लिखा तो उन्हें पार्टी से निकाला जा रहा है. उनपर झुठे मुकदमे चालाए जा रहे हैं.
शरत पटनायक ने आरोप लगाया है कि बीजेडी नेताओं के नाम पर कई हत्या के मामले, चिटफंड मामले, धोखाधड़ी के मामले होने के बाबजुद उन पर पर्दा डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिजेडि की आपदा शुरू हो गयी है. ओडिशा की जनता 6 महीने में जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा की सत्तरुढ़ पार्टी साशन तंत्र का फायदा उठा कर लोगों को फंसा रही है.