बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में फिल्ममेकर अनुष्का शर्मा के बारे में कहते दिख रहे हैं कि वह उनका करियर तबाह करना चाहते थे। करण कहते हैं, ‘जब आदित्य चोपड़ा ने उन्हें रब ने बना दी जोड़ी के लिए अनुष्का की फोटो दिखाई थी, तब उन्होंने डायरेक्टर से इसे कास्ट न करने को कहा था। उस समय उन्होंने आदित्य से कहा था कि तुम पागल हो गए हो, कोई जरूरत नहीं है इसे साइन करने की।’
करण जौहर की इस वीडियो पर अब कंगना रनौत ने उनपर हमला बोला है। एक्ट्रेस ने वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये चाचा चैधरी को बस यही एक काम है।’ बता दें कि कंगना से पहले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी करण के इस वीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था।