ओडिशा के बालासोर में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग नौकरी के बदले भारी रकम की मांग करते थे और झांसा देकर रुपये ऐंठ लेते थे। सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है। आगे की कार्रवाई जारी है।बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हमें 15 जुलाई को सूचना मिली थी कि नौकरी और प्रश्न पत्र लीक करने को लेकर एक व्यापक स्कैम होने वाला है। इसके आधार पर हमने एक टीम गठित की जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने बेरोजगार युवाओं को अपना निशाना बनाते थे। हम बताना चाहते कि अभी तक किसी भी परीक्षा का कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह एक नौकरी घोटाला है। यह लोग उम्मीदवारों के असली दस्तवेज अपने पास रख लेते थे और नौकरी मिलने के बाद इनसे 8-16 लाख रुपए तक की मांग करते थे। हमने करीब 88 लोगों को इस घोटाले से बचाया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
हमें 15 जुलाई को सूचना मिली थी कि नौकरी और प्रश्न पत्र लीक करने को लेकर एक व्यापक स्कैम होने वाला है। इसके आधार पर हमने एक टीम गठित की जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने बेरोज़गार युवाओं को अपना निशाना बनाते थे। हम बताना चाहते कि अभी तक किसी… pic.twitter.com/OR2HARJcYh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023