कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘नाचने वाली’ कहा है। राहुल लगातार ऐश्वर्या पर विवादित बयान दे रहे हैं।

असल में 22 जनवरी को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राहुल गांधी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के सदस्यों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर निशाना साधा। जबकि ऐश्वर्या राय राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं।

ऐश्वर्या राय के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को राहुल गांधी की ये बात पसंद नहीं आई है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ट्रोल हो रहे हैं। राहुल गांधी के साथ-साथ महिलाओं के प्रति आवाज उठाने के लिए जानी जाने वालीं ऐश्वर्या राय की सासू मां और राज्यसभा सांसद जया बच्चन को भी फैंस ने चुप्पी बनाए रखने के लिए आड़े हाथ लिया है।

सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए ऐश्वर्या राय को ‘नाचने वाली’ कहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा? क्या वहां एक भी ओबीसी चेहरा था? वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और नरेंद्र मोदी थे। जो लोग देश की कुल आबादी का 73 फीसदी हिस्सा हैं, वे कार्यक्रम के दौरान कहीं नजर नहीं आए। बीजेपी कभी नहीं चाहेगी कि वे देश की बागडोर संभालें।”

राहुल गांधी ने कहा था, ”मोदी ने आज हिन्दुस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक तरफ गरीब-बेरोजगार और दूसरी तरफ एक प्रतिशत लोग हैं तो प्लेन में घूमने वाले हैं। गरीबों के लिए मजदूरी का रास्ता खुला है लेकिन मोदी के दोस्त जमीन, एयरपोर्ट, रेलवे कुछ भी ले सकते हैं। दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, उसमें एक तरफ ऐश्वर्या राय नाचती हुई दिखेंगी, दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन बल्ले करते हुए निकलेंगे, शाहरुख खान दिखेंगे, विराट कोहली दिखेंगे, लेकिन, एक भूखा नहीं दिखेगा।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी और चुप्पी साधने वालों की लगाई क्लास!

मिस्टर सिन्हा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ”राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बिग-बी के शामिल होने के बाद राहुल गांधी लगातार ऐश्वर्या राय को “नाचने वाली” कह रहे हैं और फेमिनिस्ट महिलाएं चुप हैं। यहां तक की उनकी अपनी सास सांसद जया बच्चन ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई है। जरा सोचिए, कि अगर किसी भाजपा नेता ने भी ऐसा ही बयान दिया होता तो कितना आक्रोश होता।’

Pappu is continuously referring to Aishwarya Rai as “nachne wali” after Big-B attended Ram Mandir PranPratishtha and forget other feminists, even her own MIL Jaya Bachchan hasn’t objected to it.

Imagine the amount of outrage if any BJP leader had given a similar statement.

— Mr Sinha (@MrSinha_) February 19, 2024

पत्रकार स्मिता प्रकाश ने लिखा, ”प्रियंका चोपड़ा नाच रही हैं, ऐश्वर्या राय का नाच दिखाते हैं।” ये भाषण कौन लिख रहा है?”

“Priyanka Chopra naach rahi hai, Aishwarya Rai ka naach dikhaate hain.”
Who is writing these speeches?

— Smita Prakash (@smitaprakash) February 19, 2024

OBC is PM Modi , ordinary ppl were invited but you missed them all and saw Aishwarya Rai who did not come . pic.twitter.com/lpaYfJYOA7

— Nidhi Bahuguna 𑆤𑆴𑆣𑆴🇮🇳 (@vinirish) February 18, 2024

Aishwarya Rai has been constant in speeches of Rahul Gandhi this week. pic.twitter.com/tkA9QOqLv9

— Amock (@Politics_2022_) February 19, 2024

Why is Rahul Gandhi obsessed with Aishwarya Rai ? pic.twitter.com/HZh06mN4kh

— Nidhi Bahuguna 𑆤𑆴𑆣𑆴🇮🇳 (@vinirish) February 19, 2024

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights